ए.आर. रहमान बनाम कंगना रनौत विवाद छावा फिल्म के बयान से छिड़ा विवाद
Jan 20, 2026, 15:05 IST
एआर रहमान ने 'सांप्रदायिक' बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सिंगर शान और जावेद अख्तर के बाद अब कंगना रनौत ने एआर रहमान पर गुस्सा निकाला है।
उन्होंने रहमान को 'नफरत से अंधा' बताया। साथ ही खुलासा किया कि रहमान ने 'इमरजेंसी' के लिए उनसे मिलने से मना कर दिया था। उनकी फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया था।
