Armaan Malik ने किया Sana के Boyfriend पर Comment
Aug 9, 2024, 17:47 IST
अरमान मलिक ने जल्द ही एक वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो में वो सना के रुमेर्ड बॉयफ्रेंड के बारे बात करते नज़र आ रहे थे । वीडियो में अरमान और पायल दोनों ही श्रीकांत के लुक पर कर्मेट करते दिख रहे हैं। वीडियो में अरमान कहते हैं, 'बिग बॉस में बहुत से मच्छर थे और मक्खी थीं जो मेरी बॉडी शेमिंग कर रही थीं।
मुझे मोटा बोल रही थी बहुत सारी चीजें। बाहर आकर में क्या देखता हूं उनके बॉयफ्रेंड.. ठीक है भाई मैने शादी वादी करके, बच्चे करके सब पा लिया । तुमने क्या देखकर शादी करने का डिसाइड कर लिया।'