Astro Tips For Ganga Dussehra 2025 _ कब है गंगा दशहरा है और क्या करें दान

 
गंगा दशहरा, जिसे गंगावतरण के नाम से भी जाना जाता है। ये जेष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है, इस साल, यानी 2025 में ये 5 जून को होने वाला है। यहाँ भक्त गंगा स्नान और पूजा अर्चना करते हैं
और इस दिन जूते, चप्पल, टोपी और छाता का दान करना शुभ माना जाता है। कोई भी पुरानी, टूटी हुई या कोई ऐसी चीज़ जिसमे धार हो, वो दान करना अशुभ माना जाता है और इसके साथ काला वस्त्र भी दान नहीं करना चाहिए।