Astro Tips For Swapn Dosh नींद में देखे गए इन सपनों को न करें अनदेखा 

 
हर व्यक्ति के लिए नींद में सपने देखना सामान्य सी बात है. हम सभी नींद में अच्छे-बुरे सपने देखते हैं. यह जरूरी नहीं कि नींद में देखा गया हर सपना सच हो. लेकिन स्वप्न शास्त्र  के अनुसार  सभी सपनों का कुछ विशेष अर्थ होता है और अलग-अलग सपनों से भविष्य में होने वाली घटनाओं के संकेत मिलते हैं. जैसे की  सपने में पति-पत्नी के बीच झगड़ा देखना भी कुछ संकेतों की ओर इशारा करता है. इसलिए ऐसे सपनों देखकर इसे अनदेखा न करें. स्वप्न शास्त्र के अनुसार आमतौर ऐसे सपने आपके वैवाहिक जीवनमें कुछ परेशानियां, तनाव में बढ़ोतरी, सामाजिक प्रतिष्ठा का नुकसान और आर्थिक हानि की ओर इशारा करते हैं.
अगर पत्नी को ऐसा सपना आता है कि पति के साथ उसका झगड़ा हो रहा है तो इसका यह अर्थ होता है कि, आने वाले समय में आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद जैसी स्थिति बन सकती है. यदि आपको ऐसा सपना आए तो पहले ही इस बारे में सतर्क रहें और मतभेद की स्थिति पैदा होने पर उसे समझदारी से सुलझाने की कोशिश करें.

Share this story