शेफाली जरीवाला का बाबा रामदेव ने बताया सच

 
बाबा रामदेव ने 42 साल की शेफाली जरीवाला और सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत को लेकर कहा है कि फिट दिखना और अंदर से फिट होना अलग बात है। उन्होंने कहा कि "सॉफ्टवेयर गड़बड़ था", यानी शरीर अंदर से कमजोर था। बाबा रामदेव ने समझाया कि सिर्फ शरीर का बाहरी रूप देखकर उसकी असली हालत नहीं समझी जा सकती। शेफाली की मौत को लेकर खबरें हैं
कि उन्होंने anti-aging injection लिए थे, जिससे कार्डियक अरेस्ट हुआ। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी हार्डकोर वर्कआउट करते थे, लेकिन हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। बाबा रामदेव ने लोगों को अंदर से हेल्दी रहने की सलाह दी। आप comments में बताइये कि आपके लिए inner beauty ज़रूरी है या outer beauty ?