आलू टमाटर का रस लगाने के फायदे

 
स्किन को बेहतर बनाए रखने के लिए आलू और टमाटर के रस का use काफी फायदेमंद होता है। आलू के रस और टमाटर के रस में ऐसे elements पाए जाते हैं जो कि स्किन को हेल्दी बनाए रखने का काम करते हैं। आलू और टमाटर के रस को स्किन पर लगाने से बैक्टीरिया खात्मा हो जाते है।
इस रस को फेस पैक के तौर पर लगाने से चेहरे के डेड सेल्स भी खत्म हो  जाते हैं और चेहरे की पुरानी चमक लौट आती है। आलू और टमाटर का रस चेहरे पर daily लगाने से स्किन में present बैक्टीरिया का सफाया होने लगता है। इससे elementsw की एलर्जी और कई problems से बचने  में मदद मिलती है। चेहरे पर मुहासे होना एक कॉमन प्रॉब्लम है। आलू और टमाटर का रस चेहरे पर लगाने से इस problem को काफी हद तक कम किया जा सकता है। आलू-टमाटर रस का कॉम्बो स्किन में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को दूर करता है, इससे मुंहासो की सूजन कम होती है और वो जल्दी ठीक होते हैं।

Share this story