कपूर जलाने के फायदे
Jun 6, 2025, 18:27 IST
हिंदू पूजा पद्धति में कपूर बहुत खास है. पूजा के बाद आरती में कपूर का उपयोग किया जाता है. कपूर के बिना आरती अधूरी मानी जाती है. भारतीय पूजा पद्धति वैज्ञानिक नजरिये से भी महत्वपूर्ण है. इसमें इस्तेमाल किए जाने वाली हर चीज का वैज्ञानिक महत्व भी है.
घर में कपूर जलाने से हानिकारक बैक्टीरिया खत्म होते हैं. कपूर जलाने से negative energy दूर होती है. कपूर का उपयोग बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है इसलिए धर्मग्रंथों के साथ आयुर्वेद में भी कपूर के बारे में खासतौर से बताया गया है. ज्योतिषीय और वास्तु उपायों में भी कपूर का उपयोग महत्वपूर्ण रूप से किया जाता है.