खाली पेट धनिया पानी पीने के फायदे

 
सुबह उठके खाली पेट धनिया पानी पिने के कई फायदे है, और ये हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है, धनिया एक सुपरफूड है जिसमें कई तरह के  nutrients  पाए जाते हैं. धनिया की पत्ती और बीज दोनों ही बहुत फायदेमंद होते हैं.
तो चलिए जानते है धनिया पानी पिने के फायदे, धनिया का पानी digestion system को strong करता है, वजन को कम करने में मदद करता है, त्वचा के लिए उपयोगी होता है और शरीर को detox करने में भी help  करता है.