Hair Spa के फायदे

 
धूल-मिट्टी, प्रदूषण, तेज धूप, स्ट्रेस, गलत खान-पान का असर हमारे बालों पर भी पड़ रहा है. इसीलिए उनकी सही देखभाल करना जरूरी है. बालों की देखभाल के तौर पर उनको पूरा पोषण देने और उनकी चमक बरकरार रखने के लिए हेयर स्पा करवाने की सलाह दी जाती है. हेयर स्पा से बालों की लंबाई भी बढ़ती है.
बालों में कलर या स्ट्रेटनिंग करवाने वालों के लिए हेयर स्पा ज्यादा जरूरी है. हेयर स्पा ट्रीटमेंट से दोमुंहे और रूखे बालों से तो छुटकारा मिलता ही है, साथ ही हेयर लॉस, गंजेपन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है. इससे सिर की त्वचा को भरपूर और जरूरी पोषण मिलता है. हेयर स्पा में हेयर मसाज का काफी अहम रोल होता है हेयर मसाज से सिर का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है.

Share this story