जगन्नाथ पुरी में भारती सिंह ने मांगी बेटी की दुआ
Nov 26, 2024, 11:02 IST
हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह एक व्लॉग शेयर करके बताया कि वो जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए गईं. इस दौरान उनकी मां, सास और बहन भी साथ थी. सभी ने साथ में दर्शन किए और भगवान का आशीर्वाद लिया. भारती जर्नी को लेकर काफी इमोशनल भी नजर आई थीं. उन्होंने कहा- मैं बहुत इमोशनल हो रही हूं
कि मुझे मौका मिला है दर्शन करने का. वैसे भारती इस ट्रिप के दौरान बहुत इमोशनल दिखीं. वो अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं. भारती ने बताया कि जगन्नाथ पुरी के बाद उनकी मां और सास की चार धाम यात्रा पूरी हो गई है. भारती ने आगे कहा- मैं बहुत इमोशनल हो रही हूं. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. बस भगवान एक बेटी चाहिए.