Bigg Boss 18 में नजर आएंगे Famous Youtuber Zayn Saifi

 
सलमान खान होस्टेड Reality शो बिगबॉस 18 में contestents  को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है, इसी बीच एक और contestent का नाम सामने आ रहा है, वो contestent कोई और नहीं बल्कि famous youtuber ज्यान सैफी है, अगर वो इस शो में आते है तो इस बार का शो भी काफी Interesting होगा क्यूकि youth उन्हें देखना काफी पसंद करते  है
, बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया गया था कि Round To Hail  के लीड एक्टर ज्यान सैफी इस सीजन में शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इस खबर को लेकर अभी तक  कोई कन्फर्मेशन नहीं आई थी, लेकिन अब पिछले सीजन के विनर रहे कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपने लाइव वीडियो में कुछ ऐसा बताया  जिसके बाद बिगबॉस 18  में ज्यान का होना confirm माना जा रहा है।

Share this story