Bigg Boss Contestant Eliminated Biggboss से हुआ पहला contestent बेघर

 
Reality show 'bigg boss ott 3' में खूब धूम मचा रहा है. इस घर में आए हुए सभी contestent का खूब drama चल रहा हैं.  अभी इस season  को चलते हुए पूरे 8 दिन भी नहीं हुए और bigg boss ने एक contestent को घर से बेघर कर दिया. जी हां इस हफ्ते दो nominate हुए थे. Shivani kumari और neeraj goyat .
इन दोनों को ही sana sultan ने nominate किया था. लेकिन biggboss ने अचानक ही हफ्ते के बीच में audience की voting के आधार पर neeraj goyat को घर से बेघर कर दिया. Neeraj के aliminate होने पर fans को झटका लगा है. हर कोई shok  हो रहा है कि उनके show से निकाले की जाने की उम्मीद नहीं थी. Neeraj show  से बाहर होने वाले पहले contestent हैं