बंगाल में BJP की नई रणनीति! क्या मुस्लिम वोटर्स बनेंगे 'गेम चेंजर'?

 
बंगाल में BJP ने बदली अपनी धुन! मुस्लिम वोटर्स को लुभाने की नई रणनीति! आइए जानते हैं क्या है माजरा!पश्चिम बंगाल के नए BJP अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने साफ कहा- 'हमारा झगड़ा मुस्लिम समुदाय से नहीं, उनकी गरीबी और कट्टरता से है!' BJP अब हिंदुत्व की तीखी रणनीति को थोड़ा नरम कर रही है। फोकस है बंगाल की 'सांस्कृतिक गिरावट' और शिक्षा-रोजगार जैसे मुद्दों पर।  
समिक कहते हैं, 90% राजनीतिक हिंसा में मरने वाले मुस्लिम हैं। हम चाहते हैं, उनके हाथ में पत्थर की जगह किताबें हों!' 2026 के चुनाव में BJP 'राष्ट्रवादी और प्रगतिशील' मुस्लिम वोटर्स को साथ लाना चाहती है, ताकि TMC का वोटबैंक कमजोर हो।"तो, क्या BJP की ये नई चाल बंगाल में गेम चेंज करेगी? कमेंट में बताओ! लाइक, शेयर, और सब्सक्राइब करो!"