Black Coffee लिवर के लिए फायदेमंद

 
junk food खाना सबको बहुत पसंद होता है, मुझे भी पसंद है, लेकिन ज्यादा oily और रोज रोज बहार का खाने से अक्सर लोगों के लिवर में swelling हो जाती है, लेकिन  क्या आप जानते है कॉफ़ी पीने से लिवर की कई बिमारियों को दूर किया जा सकता है, कई रिसर्च में ये बात सामने आई है कि अगर आप सीमित मात्रा में ब्लैक कॉफी पीते हैं
तो इससे कई तरह के फायदे मिलते हैं. अगर आप रोजाना 2 कप कॉफी पीते हैं तो इससे लिवर की बीमारियों को कम किया जा सकता है। ब्लैक कॉफी खासतौर से लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर के खतरे को कम करती है। रिसर्च में ये भी कहा गया है कि कॉफी पीने से क्रोनिक लिवर डिजीज के खतरे को भी 71 percent  तक कम किया जा सकता है।

Share this story