₹140 करोड़ का बजट → ₹737.5 करोड़ का कलेक्शन
Dec 23, 2025, 16:12 IST
5 दिसंबर बॉक्स ऑफिस पर वो दिन था जब रणवीर सिंह की धुरंधर का तूफान बॉक्स ऑफिस पर आया, जिसने 13 दिन में हर दिन एक ना एक रिकॉर्ड कमाई के साथ तोड़ा. लेकिन इस शोर के बीच साउथ की एक फिल्म रिलीज हुई,
जिसने ना सिर्फ पहले वीकेंड पर अपनी बजट की कमाई वसूल ली बल्कि बजट के दो गुना से ज्यादा कमाई कर अपना नाम बॉक्स ऑफिस की सुपरहिट फिल्मों में चुपचाप लिख दिया. हैरानी की बात यह है कि इस फिल्म में हीरो एक 74 वर्षीय सुपरस्टार हैं, जिन्हें फैंस ममूटी के नाम से जानते हैं. नहीं पहचाना हम बात कर रहे हैं फिल्म कलमकवल की, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी
