ऐसा करने से दूर होंगी जीवन की सारी परेशानियां
May 14, 2025, 14:00 IST
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ आसान उपायों से जीवन में सुख-समृद्धि पाई जा सकती है. ये उपाय न केवल घर की ऊर्जा को positive बनाते हैं, बल्कि जीवन में सफलता और शांति भी लाते हैं. वास्तु के अनुसार, हफ्ते में दो या तीन बार टॉयलेट में कपूर का एरोमा करना चाहिए. मान्यता है
कि ऐसा करने से negative energy दूर होती है और जीवन में positive energy बढ़ती है. वास्तु के अनुसार, घर में मंगलवार और शनिवार को नीम की पत्तियों का धुआं करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में positivity बढ़ती है. वास्तु के अनुसार, अपने घर के मंदिर में एक पीतल की बांसुरी रखनी चाहिए.
मान्यता है कि ऐसा करने से positive energy का संचार होता है और परेशानियों से मुक्ति मिलती है. रात को सोने से पहले अपने घर में चंदन का इत्र स्प्रे करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में धन-धान्य बढ़ता है और सुखों में वृद्धि होती है.
