ऐसा करने से बढ़ेगी आपकी Income
May 16, 2025, 13:54 IST
बिजनेसमैन के लिए जिस जगह पर बैठकर वो business करता है, वो बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. बैठने वाले स्थल को गद्दी कहा जाता है और यहीं वो अपना कैश काउंटर भी बनाता है जिसे आम भाषा में गल्ला कहते हैं. दुकान के गल्ले पर बैठकर कभी खाना और सोना नहीं चाहिए.
कैश काउन्टर पर पैर रखकर नहीं बैठना चाहिए. क्योंकि इसमें धन रखा होता है. पैर रखने पर मां लक्ष्मी का अपमान होता है. इससे बरकत समाप्त होने लगती है और धंधा फीका पड़ जाता है. गल्ले पर बैठकर कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए, क्योंकि ये आपकी रोजी-रोटी का source है. ऐसा करना दुर्भाग्य को न्यौता देने के समान है.