Bigg Boss को लेकर चाहत खन्ना ने कही बड़ी बात
Jun 4, 2025, 11:58 IST
इन दिनों 'बिग बॉस 19' को लेकर लगातार अपडेट मिल रहे हैं. बीते दिनों इस शो के अगले सीजन में शामिल होने वाले स्टार्स की एक लिस्ट भी सामने आई थी. हालांकि, मेकर्स की तरफ से शो शुरू होने से पहले कभी लिस्ट अनाउंस नहीं की जाती है लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह के नाम सामने आते रहते हैं. इसी बीच टीवी इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने सलमान खान के शो के लिए बहुत बड़ी बात कह दी है.
आइए जानते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन है और क्या कहा है. टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने 'नवभारत टाइम्स' से बात की थी. इस दौरान उन्होंने 'बिग बॉस' में जाने के सवाल पर रिएक्शन दिया है. चाहत खन्ना ने कहा, 'मुझे इस शो का ऑफर तो हर साल आता है लेकिन मैं कभी ना जाऊं. मुझे अगर मौका मिला तो मैं कुंए में कूद जाऊंगी लेकिन बिग बॉस में कभी नहीं जाऊंगी.