स्पेशली एबलड बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया

 
लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ़ लखनऊ के मेंबर्स ने स्पेशली एबलड बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। बच्चों के सम्पूर्ण विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्पोर्ट्स आइटम्स दिये गये । जिसमें 
बहुत सारे बैट, बॉल, बैडमिंटन रैकेटस, लूडो, विभिन्न साइज के कैरम सभी ऐज ग्रुप के बच्चों को ध्यान रखते हुए दिये गये व साथ में बिस्किट, ज्यूसेस, चिप्स व फलों का वितरण भी किया गया।