पीएम मोदी के Message पर CM धामी ने कही बड़ी बात

 

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम दिए गए संदेश को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन प्रत्येक भारतीय के मन में गर्व और आत्मविश्वास का संचार करता है।

प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से पाकिस्तान द्वारा दी जाने वाली परमाणु धमकियों को दृढ़ता से खारिज किया और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस के संकल्प को दोहराया है, वो  नए भारत की वैश्विक स्थिति को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं। आपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों से ये  सिद्ध होता है कि भारत अब किसी भी प्रकार की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।