Stand-Up India Yojana : आसानी से मिल रहा है 10 लाख से ज़्यादा का Loan

Stand-Up India Yojana : हमारा देश लगातार तरक्की कर रहा है... एक डेवलपिंग कंट्री से एक डेवलप्ड कंट्री की तरफ हमारे कदम आगे बढ़ रहे हैं... लेकिन इसके साथ ही ये बात भी सच है कि बहुत सी समस्याएं हमारे सामने खड़ी हुई हैं जिन पर जीत हासिल करना बहुत मुश्किल है.हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है लगातार बढ़ती हुई आबादी और इससे पैदा हुई बेरोजगारी... जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है, बेरोजगारी भी बढ़ रही है... आबादी कम करने के लिए तो कोशिशें चल ही रहीं हैं, बेरोजगारी कम करने की भी कवायत लगातार जारी है.
देश की सरकार कई सारी public welfare schemes चलाती है
जैसा कि आपको मालूम है कि हमारे देश की सरकार कई सारी public welfare schemes चलाती है.. बेरोजगारी कम करने के लिए भी एक स्कीम है जिसका नाम है स्टैंड अप योजना... जी हां, देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को कम करने के मकसद से केंद्र सरकार ने स्टैंड-अप इंडिया योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत अनुसुचित जाति, अनुसूचित जनजाति और हर वर्ग की महिलाओं को अपना बिजनेस शुरू करने के लिए उन्हें फाइनेंशियल हेल्प दी जाती है...
इस योजना के ज़रिए, 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक लोन के तौर पर लिए जा सकते हैं... जिसकी मदद से लोग अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं, सर्विसेज दे सकते हैं या फिर मैन्युफैक्चरिंग फील्ड में काम की शुरुआत कर सकते हैं... साफ सीधे लफ्जों में कहें तो ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स यानी पहली बार शुरू किये जाने वाले जो भी काम होते हैं, वो सारे काम इस योजना के ज़रिए किये जा सकते हैं...
दरअसल, केंद्र सरकार ease of doing business पर जोर दे रही है... सरकार ने लोगों की भलाई के लिए कई सरकारी योजनाओं की शुरुआत की... इन्हीं में से एक योजना का नाम है स्टैंड-अप इंडिया योजना... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल 2016 में इसकी शुरुआत की थी.
सरकार स्टैंड-अप इंडिया योजना के जरिये low rate पर लोन देती है
चलिए इस योजना के मेन मेन पॉइंट्स आपको बता देते हैं... देखिए, इस योजना का फायथा केवल उन्हीं को दिया जाएगा, जो पहली बार अपना काम शुरू कर रहे हैं...
उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से ज़्यादा होनी चाहिए... उन सभी लोगों को योजना का फायदा मिलेगा जो Manufacturing Operations, बिजनेस, सर्विसेज जैसे कामों की शुरुआत करते हैं... योजना का फायदा लेने के लिए आपको बस एक फॉर्म भरना होता है... जिसके बाद आपको लाइसेंस दिया जाता है... सरकार स्टैंड-अप इंडिया योजना के जरिये low rate पर लोन देती है ताकि देश में बेरोजगारी दर कम हो जाए... योजना के beneficiary को एक रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है... जिसकी मदद से लोन लेना और लोन लौटाने जैसे काम किये जाते हैं... सरकार ने इसके लिए एक डिजिटल पोर्टल बनाया है जिसकी मदद से योजना से रिलेटेड सभी इनफॉरमेशन्स हासिल की जा सकती हैं... साथ ही रजिस्ट्रेशन भी किये जा सकते हैं... सरकार ने सभी बैंक की ब्रांचों के लिए ज़रूरी कर रखा है कि उन्हें कम से कम किसी एक अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग या किसी lady entrepreneur को अपना काम शुरू करने के लिए स्टैंड-अप इंडिया योजना के तहत लोन देना है...
चलिए अब जानते हैं कि स्टैंड अप योजना के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटीज़ सेट की गई हैं.
देखिए सबसे पहली शर्त तो ये कि applicant की उम्र 18 साल से ज़्यादा होनी चाहिए... स्टैंड-अप इंडिया योजना के under अनुसूचित जनजाति यानी Scheduled Tribes, अनुसूचित जाति यानी scheduled caste, पिछड़ा वर्ग यानी Backward class और women candidates यानी कोई महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकती है... याद रखिए कि सिर्फ ग्रीनफ़ील्ड प्रोजेक्ट के लिए ही लोन दिया जाएगा, यानी जो पहली बार अपना कारोबार शुरू कर रहे हैं... वो सर्विसेज़ या मेन्युफेक्चरिंग के लिए भी योजना का फायदा उठा सकते हैं... हां एक शर्त ये भी है कि आवेदनकर्ता यानी एप्लीकेंट को किसी भी बैंक या Financial Institutions के द्वारा डिफाल्टर घोषित न किया गया हो... non individual entrepreneur भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं... लेकिन इसके लिए शर्त है कि उनके कारोबार में किसी भी अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति या फिर महिला उद्यमी की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत या उससे ज़्यादा होनी चाहिए.
योजना का फायदा लेने वालों को सरकार की तरफ से ज़रुरी ट्रेनिंग दी जाती है
चलिए अब जानते हैं कि स्टैंड अप योजना के ज़रिए क्या-क्या फायदे मिलते हैं... योजना का फायदा लेने वालों को सरकार की तरफ से ज़रुरी ट्रेनिंग दी जाती है... साथ ही उन्हें रुपे कार्ड दिया जाता है... जो एटीएम कार्ड के जैसे होता है... जिसकी मदद से ही लाभार्थी लोन के अमाउंट का इस्तेमाल करते हैं... योजना के लाभार्थी क्योंकि पहली बार काम की शुरुआत करते हैं, ऐसे में शुरुआत के कुछ साल सभी को फायदा हो ये ज़रुरी नहीं है... इसीलिए लाभार्थियों को शुरुआत के तीन साल तक टैक्स में छूट दी जाती है... इसके अलावा लोन को भरने के लिए योजना के लाभार्थी को सात साल तक का समय दिया जाता है... ताकि उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े, और न ही उन्हें आर्थिक दबाव महसूस हो... और तो और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना भी इस योजना के ज़रिए मिलने वाला एक बड़ा फायदा है... जैसा कि आप जानते हैं कि देश से बेरोजगारी को खत्म करने के मकसद से इस योजना की शुरुआत की गई है तो ऐसे में कारोबार की शुरुआत होने से देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
योजना के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है
चलिए अब जानते हैं कि स्टैंड अप योजना के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है... आपके पास निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, आधार कार्ड, टेलीफ़ोन बिल या बिजली बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट, कारोबार से जुड़ी सारी जानकारी और ज़रुरी दस्तावेज, पट्टे की कॉपी, व्यवसाय का प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, कंपनी का मेमोरेंडम ऑफ ऐसोसिएशन, पार्टनरशिप डीड की कॉपी और अगर ज़रूरी हो तो आयकर रिटर्न सर्टिफिकेट भी होना चाहिए...
खैर चलिए अब जान लेते हैं सबसे ज़रूरी जानकारी जो ये है कि स्टैंड अप योजना के लिए अप्लाई कैसे करना है... सबसे पहले आपको आपकी स्क्रीन पर शो हो रही विभाग की इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा... परेशान मत हों, वेबसाइट का लिंक आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा...
https://www.standupmitra.in/
ऑफिशल वेबसाइट पर आते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा... जिसमें लेफ्ट साइड ‘You May Access Loan’ के option पर क्लिक करना होगा... अब लोन के लिए अप्लाई करने के लिए ‘apply here’ के option पर क्लिक करना होगा...
क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा... अब ‘new entrepreneur’ के option पर जाएं... यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी जैसी जानकारियां दर्ज करानी होगी... अब generate OTP के option पर क्लिक करना होगा... इतने प्रोसेस के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा... Application Form भरने के लिए अब आपको फिर से लॉग इन करना होगा... यहां पूछी गई सभी जानकारियां भरनी होगी... इतना करके आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करना होगा... एप्लीकेशन का प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको लाइसेंस दिया जाएगा... जिसके बाद आपको बैंक की तरफ से एक रुपे कार्ड दिया जाएगा...
बहरहाल, हमें मालूम है कि स्टैंड अप योजना से जुड़े कुछ सवालात आपके मन में अभी भी खटक रहे होंगे... तो आप ज़्यादा कंफ्यूज़ मत हों... जो भी सवाल हों, जैसे भी सवाल हों या जो भी डाउट हों, आप उन्हें कोमेंट्स में पूछ सकते हैं, आपको सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा... इसके अलावा आप ये वीडियो अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा, जो अपना बिज़नेस सेटअप करने की तैयारी कर रहें हों... हो सकता है कि आपके ज़रिए उनकी काफी मदद हो जाए.