Bigg Boss 19 की Confirm Date आयी सामने
Jun 25, 2025, 12:37 IST
Salman khan एक बार फिर ‘बिग बॉस 19’ के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं . फैंस के लंबे इंतजार के बाद शो की premiere date 3 अगस्त बताई जा रही है। इस बार makers ने बड़ा twist रखा है — youtubers और social media stars को include ना कर के सिर्फ tv और bollywood के दमदार stars को ही घर के अंदर भेजा जाएगा।
साथ ही खबर है कि ये season पहले से ज्यादा लंबा और मसालेदार होगा। नई डेट और नए ट्विस्ट ने viewers की excitement को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। क्या आपको भी इंतज़ार है बिग्ग बॉस 19 का ? comment box में ज़रूर बताइयेगा।