देवेंद्र फडणवीस का राहुल पर पलटवार
Jun 10, 2025, 17:46 IST
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में धांधली के आरोपों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वो बार-बार democratic process का अपमान कर रहे हैं, जबकि जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है।
पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, की “मैं राहुल गांधी को इतना ही कहना चाहूंगा कि ताउम्र राहुल गांधी आप यही गलती करते रहे, धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे।