यूपी में डायल 112 के संविदा कर्मियों  धरने पर बैठी,अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना

 

Lucknow ::उत्तर प्रदेश पुलिस के 'डायल 112  मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया अपने वेतन को पाने और महंगाई के इस दौर में थोड़ा बढ़ाने के लिए जब प्रदेश की वो सभी काम कर रही लडकियों ने  धरने पर बैठी हैं जो ‘डायल 112 के ज़रिए दूसरों के दुख-दर्द को सबसे पहले सुनकर उनकी मदद की व्यवस्था करती हैं।

अपनी मांगों को लेकर 'डायल 112' मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया |

वहीं इन कर्मचारियों के प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने कहा ये है भाजपा के ‘नारी वंदन’ का सच। 

अपने वेतन को पाने और महंगाई के इस दौर में थोड़ा बढ़ाने के लिए जब प्रदेश की वो बहन-बेटियाँ धरने पर बैठी हैं जो ‘डायल 100 के ज़रिए दूसरों के दुख-दर्द को सबसे पहले सुनकर उनकी मदद की व्यवस्था करती हैं। ये कैसी विडंबना है कि आज उनकी ही सुनने वाला कोई नहीं है। 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के स्वप्न-सौदागर दिल्लीवालों और 1 ट्रिलियन के  दावेदार लखनऊवालों के पास क्या इन नारियों को देने के लिए कुछ भी नहीं है, लगता है सारा ख़ज़ाना ‘नारी वंदन’ के नाम पर आत्म प्रचार में ही ख़त्म हो गया है।

Share this story