Diljit Dosanjh ने जीता Hania Amir का दिल

 
पाकिस्तानी actress hania amir Diljit Dosanjh  के Event में पोह्ची थी, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं  दरअसल, 4 अक्टूबर को लंदन में दिलजीत  का कॉन्सर्ट था इस वक्त  दिलजीत की नजर जब audience  में खड़ी हानिया पर नज़र पड़ी तब दिलजीत ने उन्हें स्टेज पर बुलाया
, और उनके लिए अपना फेमस ट्रैक 'लवर' गया और उनके साथ डांस भी किया। इसके बाद hania ने diljit  के साथ concert की picture शेयर करि जिसपर caption में लिखा  'होना ही नहीं है मैनू रिकवर... क्या रात थी!!! मजा आ गया। दिलजीत दोसांझ सर, एक ही दिल है कितनी दफा जीतोगे। प्यार और सिर्फ प्यार।