‘X’ से 1090 चौराहा पहुंचा DNA विवाद

 
समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल की तरफ से बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक के खिलाफ एक डीएनए रिपोर्ट जारी करने का मुद्दा उठा था जिसके बाद बीजेपी नेता  भड़क गए थे। कुछ दिन पहले तक ये वॉर एक्स पर चल रहा था, पर अब ये पोस्टर वॉर में बदल गया है।
ये वॉर लखनऊ में 1090 से लेकर हज़रतगंज तक फैला हुआ है जहा अलग अलग जगह अखिलेश यादव के खिलाफ और माफ़ी मांगने की मांग करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में अखिलेश यादव की फोटो लगाते हुए लिखा कि अखिलेश यादव माफी मांगो। साथ ही शर्म करो… शर्म करो… के स्लोगन भी लगाए गए हैं। साथ ही हजरतगंज और वजीरगंज थाने में सपा मीडिया सेल के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है।