घर में भूल से भी न रखें ये मूर्तियां

 
घर में युद्ध या क्रोधित रूप वाले देवताओं जैसे मां काली, शनिदेव, काल भैरव और नटराज की मूर्तियाँ नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं. 
खंडित या टूटी हुई मूर्तियों को भी तुरंत हटा देना चाहिए. साथ ही, घर के मंदिर में मृत रिश्तेदारों की तस्वीरें या एक ही देवता की दो मूर्तियाँ नहीं रखनी चाहिए