रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय न करें ये गलती
Aug 14, 2024, 12:06 IST
रक्षाबंधन का त्योहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाते हैं. रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती हैं. इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त सोमवार के दिन है. रक्षाबंधन के अवसर पर कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. जैसे की रक्षाबंधन के दिन भाई और बहन दोनों को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. काला रंग शनि का प्रतीक होता है और इसे अशुभ माना जाता है. वहीँ राखी के लिए सभी सामान को रखने के लिए आप स्टील या एल्युमीनियम की जगह पीतल या तांबे की थाली का उपयोग करें। साथ ही भाई को जो राखी बांधनी है, उसमें प्लास्टिक न हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा. इसका संबंध राहु से होता है.
राखी कच्चे सूत, रेशम आदि की बनी हो तो ठीक है. वहीँ राखी बांधते समय भाई का मुख पूर्व या उत्तर दिशा में हो तो अच्छा रहता है. दक्षिणा दिशा की ओर मुख करके भाई को नहीं बैठना चाहिए. क्यूंकि दक्षिण की दिशा यमराज की मानी जाती है, जिसका संबंध पितरों से होता है. वहीँ भद्रा और राहुकाल में कभी भी राखी न बांधें. राखी के समय जब आप भाई को तिलक करती हैं तो उसके लिए रोली, चंदन, हल्दी, केसर आदि का उपयोग करें। और गुलाल, सिंदूर आदि के उपयोग से बचना चाहिए