शनि देव की पूजा के वक्त न करें ये गलती
Jun 14, 2025, 16:15 IST
अगर आप भी शनि देव की पूजा करने के लिए शनि मंदिर जाते हैं तो एक बात का जरूर ध्यान रखें. यदि वहां शनि देव की मूर्ति विराजमान है तो कभी भी शनि देव के ठीक सामने खड़े होने की गलती ना करें. ना ही शनि देव की आंखों में देखें.
मान्यता है कि शनि देव की आंखों में देखने से उनकी दृष्टि पड़ सकती है और जीवन पर संकट आ सकता है. दरअसल, शनि देव को उनकी पत्नी ने श्राप दिया था कि उनकी दृष्टि जिस पर पड़ेगी उसका सर्वनाश हो जाएगा. उसका जीवन समस्याओं से भर जाएगा. इसलिए शनि देव की मूर्ति के ठीक सामने खड़े ना होकर थोड़ा सा तिरछा होकर खड़े हों.