मसूर दाल से करे Skin Care
Aug 29, 2024, 13:34 IST
हमारा Kitchen तो एक ख़ज़ाने का पिटारे जैसा होता है, जिसमे कई चीज़े ऐसी भी होती हो जो सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि skin care के भी काम आते है, लोग expensive products खरीदते है लेकिन फिर भी कोई काम नहीं आता
इसी भींच आप एक घर पे पायी जाने वाली मसूर दाल आप के स्किन के लिए बहोत beneficial हो सकती है skin के acne scars पिम्पले हटाने में helpful होती है इस का पैक बनाने के लिए आप मसूर की दाल को पीस के और गुलाबजल मिलाकर उसे 10 15 min लगाने के बाद साफ़ कर ले