मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरो की गुंडागर्दी
Oct 25, 2023, 15:16 IST
मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरो की गुंडागर्दी
वायरल वीडियो मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज का है कमालपुर के दीपक के पाँच वर्षीय पुत्र कुणाल का अंगूठा चारा मशीन में कट गया, इमरजेंसी में पट्टी करते समय बच्चा रोने लगा तो परिजनों ने आराम से उपचार करने का आग्रह किया इससे भड़के जूनियर डॉक्टरों ने दीपक और परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा बीच-बचाव को आई दीपक की पत्नी को भी नहीं छोड़ा वही 3 डॉक्टरो को सस्पेंड कर दिया गया है