Don की कुर्सी अब Ranveer के नाम

 
डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। वैसे तो शाहरुख़ खान, मैं हूँ डॉन के नाम से छा गए थे। पर इस बार फरहान अख्तर की डिरेक्टेड ये फिल्म शाहरुख खान को replace कर रही है। और उनकी जगह रणवीर सिंह लीड रोल में नज़र आएंगे। इसके अलावा कृति सेनन , शारवरी वाघ , विक्रांत मैसी भी लीड करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होगी और दिसम्बर तक release होने ककी possibilities है ।  फिल्म का प्री-प्रोडक्शन जारी है और इसे इंडिया, दुबई और अबू धाबी में शूट किया जाएगा। 'डॉन 3' को पहले की दोनों फिल्मों से ज्यादा बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। क्या रणवीर सिंह, शाहरुख खान जैसे आइकॉनिक डॉन को टक्कर दे पाएंगे ?