दिवाली पर भूलकर भी घर न लाएं ये चीजें

 
हिंदू धर्म में दिवाली को ‘दीपों की रोशनी’ का पर्व माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश और कुबेर देव की पूजा-अर्चना की जाती है. शास्त्रों के अनुसार जिस घर में साफ-सफाई होती है, मां लक्ष्मी वहीं वास करती हैं. इसलिए दिवाली के पहले लोग घर में नई वस्तु लाते हैं. लेकिन कुछ चीजें हैं जिन्हें भूल से भी नहीं लाना चाहिए. जैसे की दिवाली के दिन घर में टूटी हुई चीजें, जैसे बर्तन, फर्नीचर या सजावटी सामान, नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है.
इन्हें बेकार में घर में नहीं रखना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. वहीँ धारदार और नुकीली चीजें लाने की भूल बिल्कुल भी न करें. धारदार चीजें जैसे-कैंची, चाकू लोहा आदि. कहते हैं कि इन्हें दिवाली के दिन घर लाने से नकारात्मकता बढ़ती है, जिससे घर में अशांति रहने लगती है. और इसका असर आपके घर की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकती है. वहीँ बहुत से लोग दिवाली पर घर को सजाने के लिए काले रंग के परदे या झालर लगा देते हैं. बता दें कि काला रंग नकारात्मका का प्रतीक माना जाता है. इसलिए दिवाली के दिन काले रंग की कोई वस्तु अपने घर पर न लाएं

Share this story