BJP पर भड़के Akhilesh कहा अपनी गलती नहीं छुपाओ

 
Monsoon Sessions 2025 के पहले दिन, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने केंद्र की BJP सरकार पर बोला तीखा हमला!" उन्होंने कहा  “पहलगाम का सच बतलाओ!  "पहलगाम में हुई जो चूक, ये गलती थी या थी भूल? विदेशी नीति में हुए फेल, साथ नहीं अब कोई देश!" "अखिलेश ने पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से मांगा जवाब।
कहा, 'सच छिपाने की कोशिश क्यों? विपक्ष खुली बहस चाहता है "सपा सांसदों के साथ अखिलेश ने दिखाया दम, सरकार से पूछा—क्या थी खुफिया चूक?"क्या BJP सरकार देगी पहलगाम का जवाब?