शादी के कार्ड में भूलकर भी न करें ये गलती

 
शादी के अधिकतर कार्ड में गणपति जी की तस्वीर छपवाते हैं, लेकिन शादी हो जाने के बाद लोग उसे फेंक देते हैं. ऐसे में गणेश जी का अपमान होता है
कार्ड में किसी भी देवी-देवता की तस्वीर छपवाने से बचें. इसकी जगह आप 'श्री गणेशाय नमः', 'शुभ विवाह' या 'शुभ मंगलम' जैसे मंगल वाक्य लिख सकते हैं.