सर्दियों में खुजली से बचने का Easy Formula
Nov 26, 2024, 11:02 IST
सर्दियां आते ही स्किन में कई तरह की दिक्कते आने लगती है लेकिन जिससे हम सबसे ज़्ज़्यादा परेशान होते है वो है ड्राईनेस मौसम में ड्राईनेस बढ़ने की वजह से स्किन में भी ड्राईनेस बढ़ने लगती है। इसके कारण स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है। रूखी और बेजान होने के कारण हमारी स्किन में खुजली होने लगती है।
वहीं, सर्दियों में वाटर इनटेक कम होने और गर्म कपड़े पहनने के कारण भी त्वचा में खुजली बढ़ जाती है। लेकिन अगर आप कुछ चीजों का ध्यान रखते हैं, तो आपको शरीर की खुजली से जल्द राहत मिल सकती है। जैसे गर्म पानी से नहाना अवॉयड करे ,माइल्ड सोप का इस्तेमाल करें ,सबसे इम्पोर्टेन्ट बात सही मॉइस्चराइजर use करें इसके साथ ही ढ़ीले कपड़े पहनने I होप इन टिप्स को फॉलो करने से आपको इचिंग प्रॉब्लम नहीं होंगी।