Elvish Yadav को मिली जान से मारने की धमकी

 
Bigg Boss Ott 2  के winner  Elvish yadav को Cricket match  के वक़्त जान से मारने के धमकी मिली है bigg boss 17 winner  मुनावर फ़ारूक़ी  के साथ एलवीश का मैच था  नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में sunday को  मैच था मुनव्वर और एल्विश के बीच ECL 2024 के इस मैच में दोनों ही
अपने अपने team  के captains थे एल्विश यादव ने हरियाणवी हंटर्स की captaincy कर रहे थे और मुनव्वर फारुकी Mumbai Disruptors के captain जिसम  शेफाली बग्गा presenter थी दोनों captain  के बीच फील्ड पर थोड़ी हंसी मजाक भरी बहस हुई जिसके बाद मैच शुरू हो गया। एल्विश यादव को मुनव्वर फारुकी के खिलाफ खेलने की वजह से मिली जान से मारने की धमकी के बाद ग्राउंड पर और अधिकारियों के बीच सनसनी फैल गई। भीड़ के भरे स्टेडियम को खाली कराया गया क्योंकि सेलेब्रिटीज की safety  सबसे जरूरी थी।

Share this story