आगरा में चलती ट्रेन में लगी भीषण आग 

 

आगरा :एक बार फिर से ट्रेन हादसा हुआ है जहां चलती ट्रेन में आग लगी है मामला आगरा के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास Patalkot Express के दो डिब्बों में आग लग गई।  इस घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आग से किसी भी व्यकित को नुकसान नही पंहुचा है |

भांडई स्टेशन के पास Patalkot Express में आग लग गई आग लगते ही ट्रेन को रोककर सभी यात्रियों को सकुशल उतारने का काम शुरू हुआ वहीं फायर ब्रिगेड की टीम को तत्काल बुला लिया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.वही कई यात्रियों के झुलसने गए है उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू क  लिया है |

सूचना पाते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है वहीं ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने से रूट पर और दूसरी ट्रेन को लेट छुड़ा गया है  रेलवे रूट क्लियर करवाने और हादसे की जांच में लग गया है

Share this story