Bigg Boss 18 में पहली Wild Card Entry

 
biggboss 18 को शुरू हुए अभी बस दो दिन ही बीते है और घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री की खबर सामने आई है। सलमान खान के शो में इस बार बहुत कुछ बदल चुका है। जैसे प्रीमियर पर ही बिग बॉस को टॉप 2 फाइनलिस्ट का मिलना। वहीं, अब सीजन के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री।
जी हां biggboss 18 में पहले wild card contestant के तौर पर विवियन की पहली पत्नी का नाम सामने आ रहा है tellychakkar की रिपोर्ट के according बिग बॉस की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर वाहबिज दोराबजी आ रही हैं। वाहबिज दोराबजी कोई और नहीं, बल्कि विवियन डीसेना की पहली wife हैं।

Share this story