Love Marriage के लिए अपनाएं ये Tips
Oct 2, 2024, 11:38 IST
आजकल लव मैरिज में प्रॉब्लम्स फेस करना आम बात है. लेकिन अगर आप अपने और अपने साथी के बीच अटूट बंधन चाहते हैं तो कुछ सुझावों का पालन करें, जिससे आप अपने love life को खुशनुमा बना सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ हेल्थी रिलेशन बना सकते हैं, सबसे पहले तो अगर आप लव मैरिज करना चाहते हैं तो शुक्ल पक्ष में प्राण प्रतिष्ठत असली नेपाली गौरी-शंकर रुद्राक्ष, व्हाइट गोल्ड में धारण करें. वहीँ गिफ्ट में कभी भी काले रंग की कोई वस्तु एक-दूसरे को न दें. इससे आपस में दूरियां हो सकती है. वहीँ लाल, गुलाबी, पीले और सुनहरे पीले रंग की वस्तुओं को अपने पार्टनर को गिफ्ट करना श्रेष्ठ माना गया है.
अगर आप अपनी पसंद के पार्टनर से शादी करना चाहते हैं तो सोते समय अपना पैर उत्तर की ओर और सिर दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. वही कपल कोशिश करें की वो शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन जरूर मिलें. इस दिन मिलने से परस्पर प्रेम और आकर्षण बढ़ता है. साथ ही प्रेम में सफलता पाने के लिए प्रेमी युगल को शनिवार और अमावस्या के दिन नहीं मिलना चाहिए. इन दिनों में मिलने से आपस में किसी भी बात पर विवाद हो सकता है.