गुरु उदय इन राशियों के लिए होगा फायदेमंद
Jul 17, 2025, 20:08 IST
9 जून 2025 को गुरु यानी बृहस्पति ग्रह अस्त हो गए थे, लेकिन अब 9 जुलाई की सुबह 8:14 मिनट पर वो फिर से उदित हो रहे हैं। ज्योतिष के अनुसार जब गुरु अस्त होते हैं, तो शादी, सगाई, मुंडन जैसे शुभ काम नहीं किए जाते। लेकिन अब गुरु के उदय होने से ये सभी शुभ काम दोबारा शुरू हो जाएंगे। इस बार गुरु उदय श्रावण महीने में हो रहा है,
जिसे भगवान शिव का खास महीना माना जाता है। इस समय मेष, सिंह, धनु, कर्क, मकर और मीन राशियों को खास फायदा होगा – जैसे करियर में ग्रोथ, शादी के योग, धन लाभ और मानसिक शांति। गुरु की कृपा पाने के लिए गुरुवार को व्रत रखें, पीली चीजों का दान करें और “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें।
