Bigboss के Winner को कितना मिलेगा Cash Prize
Aug 2, 2024, 18:05 IST
बिग बॉस ओटीटी 3 में विनर को troffee क़े साथ कितना cash price मिलेगा ये हर कोई जानना जनता है, तो चलिए हम बताते है आपको,शो जीतने वाले contestent को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये कैश मिलेंगे।
Cash prize को लेकर घर में कई बार जिक्र भी हो चुका है। शो के contestent एक्टर रणवीर शौरी ये भी कह चुके हैं कि उनको ट्रॉफी नहीं, बल्कि 25 लाख रुपये कैश चाहिए, क्योंकि उनको बेटे के स्कूल की फीस भरनी है।