पैसों की तंगी से कैसे पाए छुटकारा

 
हर कोई मेहनत करता है, लेकिन किस्मत साथ नहीं देती? तुलसी का एक पत्ता और वास्तु का ये रहस्य जानकर आपकी सोच ही बदल जाएगी! क्या आप लगातार पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं? income  तो होती है
, पर खर्चे उससे ज्यादा? तो हर सुबह स्नान के बाद तुलसी की पूजा करें और एक पत्ता तोड़कर उसे लाल कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रखें. यह पत्ता मां लक्ष्मी का आशीर्वाद माना जाता है. ध्यान रहे — पत्ता ताजा हो और इसे रविवार या एकादशी के दिन न तोड़ें.