शमी के पौधे को घर में कैसे रखें

 
वास्तु शास्त्र में हर काम को बेहतर करने के नियम बताए गए हैं. जिनमे से एक है, की घर में किस तरह के पौधे लगाने चाहिए, जैसे की शमी के पौधे की बात करें, तो इसे काफी पवित्र माना जाता है और इसे घर में लगाने और पूजा करने से भगवान शिव का आशर्वाद मिलता है. लेकिन लोग इसे घर में कहीं भी रख देते हैं. जो की गलत है. आपको  बता दें वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसके लिए एक अच्छा स्थान होना जरूरी है. आप शमी का पौधा घर की पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाएं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि यह स्थान ऊर्जा प्रवाह को संतुलित करता है.
जहां आप शमी का पौधा गमले में लगाने जा रहे हैं, वहां कोई भी कांटेदार पौधा न हो. क्योंकि ऐसे पौधे नकारात्मकता को अपनी ओकर आकर्षित करते हैं. हालांकि, शमी के पौधे में भी कांटे होते हैं. साथ ही आप जब अपने घर में शमी का पौधा लगाएं तो ध्यान रखें कि इसकी नियमित रूप से पूजा करें. शाम को इसके पास सरसों के तेल का दीया भी जलाएं. इससे आपके घर में सकारात्मकता का प्रभाव देखने को मिलेगा.