कैसे बनाए घर पर Tanning Removal Pack

 
गर्मी के मौसम में चिलचिलाती धूप से होने वाली tanning से हर कोई परेशान रहता है, इसके लिए लोग बहार के टैनिंग रिमूवल पैक और पार्लर ट्रीटमेंट भी करवाते है, आज हम आपको एक घरेलु पैक के बारें में बताएँगे जिसका use  करके आप आसानी से  टैनिंग remove कर सकते है
इसके लिए दो चम्मच बेसन के साथ आधा चम्मच हल्दी, एक बड़ा चम्मच गुलाब जल और दूध को अच्छे से मिला लें। अब टैनिंग वाली skin को अच्छे से पानी से धोकर पेस्ट को लगा  लें। 10 मिनट के बाद स्किन को धोकर साफ कर लें। ये पैक आप हर दूसरे दिन लगा सकते हैं, जब तक आपकी स्किन साफ़ न हो जाये।

Share this story