Viral Fever में कैसे ले Paracetamol
Sep 21, 2024, 13:56 IST
इस समय वायरल फीवर बहुत ज्यादा चल रहा है लगभग ज्यादातर घरों में वायरल फीवर के मरीज मिल रहे हैं लेकिन hospitals में बेड न मिलने के वजह से मरीज घर पर रहकर इलाज कर रहे है . ऐसे में अगर आप घर रहकर बुखार के लिए पैरासिटामोल ले रहे हैं तो ध्यान रखें कि दिन में 3 से ज्यादा और 24 घंटों में 4 से ज्यादा पैरासिटामोल न लें.
डॉक्टरों का कहना है कि दिन में 3 से ज्यादा और 24 घंटों में 4 से ज्यादा पैरासिटामोल की डोज आपके लिए खतरनाक हो सकती है. इसलिए फीवर होने पर आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवाई लें. लेकिन डोज का ध्यान रखें और अगली डोज 6 घंटे बाद ही लें. यानी हर खुराक में 6 घंटे का difference रखें क्योंकि ओवरडोज के अपने साइड इफेक्ट्स होते है.