कैसी होगी Rohit Shetty की Film Singham Again
Sep 5, 2024, 12:20 IST
रोहित शेट्टी ने अपने instagram पर एक पोस्ट share करि है, जिसमें Scorpio car हवा में उड़ती नज़र आ रही रही है। लेकिन पोस्ट के कैप्शन ने हर किसी किसी को attract किया , - हालांकि, अपने इस पोस्ट में रोहित शेट्टी ने फुल सस्पेंस create किया है और फिल्म में नए एक्टर के नाम को रिवील नहीं किया है।
अफवाह ऐसी भी हैं कि हो सकता है कि सलमान खान चुलबुल पांडे के किरदार के जरिए सिंघम अगेन में कैमियो करते दिख सकते हैं। रोहित शेट्टी की इस मूवी में बॉलीवुड stars के कैमियो भी भरपूर देखने को मिलेंगे जिनमें रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आएंगे। इनके अलावा अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ नेगेटिव रोल में दिखेंगे।