पैसा नहीं टिक रहा तो करें ये उपाय

 
अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपकी जेब में पैसा टिक नहीं रहा है, तो ज्योतिष शास्त्र के ये आसान उपाय ज़रूर आज़माएँ।हर शुक्रवार माँ लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें। घर में उत्तर दिशा में साफ-सफाई रखें  यहीं से आती है धन की ऊर्जा।
शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएँ।अपने पर्स में लाल कपड़े में थोड़ी सी केसर और चांदी का सिक्का रखें।ये उपाय नियमित करने से धन की रुकावटें दूर हो सकती हैं।पैसा नहीं टिक रहा? तोअब  ज़रूर टिकेगा!