Plastic Bottle में पानी पीते है ,तो हो जाये सावधान

 
पानी हमारी लाइफ का अहम हिस्सा है और खास कर इन दिनों  की बेहद्द गर्मी  में हमें हर जगह पानी की ज़रूरत पड़ती है जिसके लिए हम बेफिक्र होकर इस्तेमाल करते है प्लास्टिक की बोतल का अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो इसका मतलब अपनी बॉडी में 'जहर' भर रहे हैं.
जी हां प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज नाम की संस्थान ने एक स्टडी में डराने वाला खुलासा किया है. जिसमें बताया गया है कि एक लीटर बोतलबंद पानी में करीब 2.40 लाख प्लास्टिक के महीन टुकड़े मौजूद होते हैं.जिसकी वजह से सेहत को गंभीर और जानलेवा खतरे हो सकते हैं.  हालिया रिसर्च में शोधकर्ताओं को प्लास्टिक की बोतल में मौजूद एक लीटर पाी में ही 100,000 से ज्यादा नैनोप्लास्टिक मिले हैं. ये इतने छोटे कण होते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन, कोशिकाओं और दिमाग तक में पहुंच सकते हैं और कई खतरे बढ़ा सकते हैं.

Share this story