Imtiaz Ali ने कि Casting Couch पर बात

 
director इम्तियाज अली ने casting couch पर अपना point of view दिया है उन्होंने बताया की उन्होंने भी बहुत  बार ये सुना है की लोग काम की वजह से  कॉम्प्रोमाइज करते है या फिर इसका डर होता है उन्होंने कहा ये helpful नहीं होता है इम्तियाज ने कहा  मैं देखता  हूं कि मैं 15-20 साल से Bollywood film industry में director हूं.
मैंने भी बहुत सुना है कास्टिंग काउच के बारे में, या जो आप कह रहे हैं कोई लड़की आती है काम के लिए उसे डर लगता है. मैं आपको बताऊं जो women  ना नहीं बोल सकती है उसके chances नहीं बढ़ते है . ऐसा नहीं है कि जो लड़की कॉम्प्रोमाइज कर लेगी उसको वो रोल पक्का मिल ही जाएगा. exploit करने वाले बहुत है . अगर कोई लड़की ना बोल सकती है, अपनी इज्जत करती है तभी कोई दूसरा इंसान भी उसको respect करेगा.

Share this story